
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते बेचने वाले एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों से 4 से 5 हजार में बैंक खाता खरीद लेता था और उसे साइबर ठगों को बेच देता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में एक व्यक्ति 3 फरवरी को एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि व्हाट्सऐप गु्रप और फर्जी ऐप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।
थाना प्रभारी अमित कुमार की टीम ने इस मामले में एक आरोपी को 11 अगस्त को लुधियाना पंजाब से पकड़ा। आरोपी की पहचान पंकज कुमार (उम्र 21 वर्ष, शिक्षा 10वीं) निवासी केशव नगर जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पंकज को 12 अगस्त को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि में से 50 हजार रुपये पंकज के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। पंकज ने अपना यह बैंक खाता 1 लाख 50 हजार रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था। पंकज ने बताया कि वह लोगों से निवेश के नाम पर 4 से 5 हजार में उसने बैंक खाता खरीदता था और साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को कमीशन पर बेच देता था और बैंक खाते में आने वाली राशि को एटीएम से निकालकर अपने सह आरोपियों के अन्य बैंक खाते में भेज देता है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 25 सिम कार्ड्स, 7 बैंक पासबुक, 2 चैकबुक और 7 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पंकज को 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद 15 अगस्त को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।