
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 17 अगस्त। फरीदाबाद में इन दिनों बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनका कानून व पुलिस का कोई खौफ तक नहीं है। ताजा मामला फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी से सामने आया है, जहां पर 7 से 8 दबंगों ने एक व्यापारी और उसके भाई की उसी की दुकान में घुसकर बुरी तरीके से पिटाई कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना पास ही की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, व्यापारी का आरोप है की लड़ाई-झगड़े के दौरान ही उसके काउंटर में रखे लगभग ₹100000 भी दबंगों द्वारा निकाले गए हैं। फिलहाल व्यापारी पुलिस से इस पूरे मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है, क्योंकि उसको डर है की दबंग फिर से उसके साथ मारपीट या कोई अनहोनी घटना ना कर दे, क्योंकि मारपीट के दौरान ही दबंगों ने व्यापारी को जान से मारने की बात कही थी।
इस बीच, पीड़ित मनोज के भाई मुकेश ने बताया कि 14 अगस्त को कुछ दबंग लोगों ने उनके साथ बुरी तरीके से मारपीट की। 7 से 8 लोगों ने उनको लाठी-डंडे, लात-घूसों से पीटा। इसके बाद वे काउंटर में रखी हुई लगभग ₹100000 की नगदी लेकर भी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत हमने पुलिस को भी की है, परंतु पुलिस है कि इस मामले में कार्रवाई की जगह राजीनामा करना चाहती है, जबकि मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को पीड़ित द्वारा दे दिया गया है। अब वह प्रशासन से इस पूरे मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग चाहते हैं।
वहीं, जब इस पूरे मामले को लेकर सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 14 तारीख को उनके पास मनोज अपनी शिकायत लेकर आया था। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया। इस बीच पीड़ित खुद 18 तारीख तक का समय लेकर गया था और इस बीच उसने लिखित में भी कहा है कि 18 तारीख तक मेरी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई न की जाए। जैसे ही पीड़ित कार्रवाई चाहेगा, पुलिस तुरंत प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर देगी।