
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 अगस्त। कजाकिस्तान में हुए एशियाई गेम्स में कपिल बैसला ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर ना केवल अपने क्षेत्र का बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। इसको लेकर फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश शर्मा ने कपिल बैसला का फूलमालाओं से और पगड़ी पहना कर जोरदार स्वागत किया।
सॉल्व एशिया निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले कपिल बैसला का कहना है कि उसके इस गोल्ड मेडल लाने में उनके कोच और परिवारवालों का काफी सहयोग है। उन्होंने कहा कि जो भी मेहनत करता है वह लक्ष्य को प्राप्त जरूर कर सकता है।
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी कहा कि आज भाजपा सरकार खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और साथ ही उनको प्रोत्साहन राशि भी मेडल लाने पर दी जाती है। मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश शर्मा का कहना है कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रही है और खिलाड़ियों के लिए क्या योजनाएं भी सरकार ने बना रखी है और यही कारण है कि आज लगातार हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में गोल्ड मेडल लाने का काम कर रहे हैं।