Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। गुरुग्राम के सदर बाजार में दो महिला चोरों ने बड़ी सफाई से एक ज्वैलर्स के शोरूम से पांच लाख रुपये के गहने साफ कर लिए। धनतेरस से एक दिन पहले 17 अक्टूबर को हुई इस चोरी का सीसीटीवी भी सामने आया है कि कैसे दोनों महिलाएं शोरूम में आईं और गहने चुराकर ले गई। फिलहाल आज मामला सामने आने के बाद इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शोरूम मालिक अक्षत गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अक्टूबर की शाम को दो महिलाएं उनके शोरूम में आईं और खुद को ग्राहक बताते हुए सेल्सगर्ल से आभूषण देखने की इच्छा जताई। दोनों ने कर्मचारियों से कई तरह के आभूषण दिखाने को कहा, जिनमें जोड़ा बैंड और अन्य कीमती जेवर शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों का ध्यान भटकाकर चतुराई से एक जोड़ी कपल बैंड चुरा लिया।

अक्षत गुप्ता ने बताया कि उन्हें चोरी का पता 21 अक्टूबर को तब चला, जब उन्होंने स्टॉक का मिलान किया। स्टॉक में कमी पाए जाने पर उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें दोनों महिलाओं की करतूत साफ नजर आई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों महिलाएं शोरूम के अंदर काफी आत्मविश्वास के साथ दाखिल हुईं और कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उनकी हरकतें सामान्य लग रही थीं।
जब सेल्सगर्ल अन्य ग्राहकों को देखने में व्यस्त थी, दोनों महिलाओं ने मौके का फायदा उठाकर आभूषण चुरा लिए। चुराए गए जोड़े बैंड और अन्य जेवरों की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
सिटी थाना एसएचओ मदनलाल का कहना है कि प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं किसी गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए ट्रेंड हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया जा सके।



