Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति आज 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन गुरुग्राम में शहीदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि ज्ञात है कि आज से 66 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 को कर्म सिंह डी.एस.पी. के नेतृत्व में भारतीय पुलिस के 20 सिपाहियों की एक छोटी सी टुकड़ी लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में मौजूद थी कि चीन की सेना ने इस टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया था। भारतीय पुलिस की इस छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने भारी संख्या में आए चीनी सैनिकों के हमले का डटकर मुकाबला किया तथा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में आज गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की अगुवाई में पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर गुरुग्राम पुलिस के प्रत्येक रैंक के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अमर शहीद पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों का स्मरण करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सीमाओं को महफूज रखने तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने के लिए जवानों ने अपना बलिदान दिया है। उनकी शहादत के सम्मान को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें, ताकि उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा को भी हमेशा याद रखा जाए। पुलिस गार्द द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान गुरुग्राम पुलिस सेवा और ड्यूटी का निर्वहन करते हुए शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों के बलिदान का स्मरण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया…
1. शहीद एएसआई योगराज, 27 सितंबर 1976 को शहीद हुए।
2. शहीद एएसआई चंद्रहास, 17 मार्च 1997 को शहीद हुए।
3. शहीद सिपाही राजेश कुमार, 10 जनवरी 2004 को शहीद हुए।
4. शहीद सिपाही उमर मोहम्मद, 9 फरवरी 2008 को शहीद हुए।
5. शहीद ईएचसी बाबूराम, 9 दिसंबर 2009 को शहीद हुए।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के शहीदों को याद करते हुए उनके नाम बोले तथा उनकी कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूरे भारत में अब तक (66 वर्षों में) अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए सभी पुलिसबलों के 33 हजार 241 पुलिसकर्मियों ने शहादत दी है। वहीं दिनांक 01.09.2024 से 31.08.2025 तक (बीते 1 वर्ष में) पूरे भारत में कुल 191 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हुए हैं।
इस आयोजन में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, संगीता कालिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, सभी थाना प्रबंधक व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।



