file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। गुरुग्राम में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो अलग-अलग जगहों से दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से हेरोइन और चरस बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो को सूचना मिली थी कि इंटरस्टेट नशा तस्करी सिंडिकेट का एक सदस्य सेक्टर 57 के पास सप्लाई देने आ रहा है। सूचना मिलते ही एक टीम बनाई गई और बताए गए स्थान पर ट्रैप लगाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से घूमता दिखाई दिया। ब्यूरो की टीम ने उससे पूछताछ करनी चाही तो वह मौके से भागने लगा। पीछा करके द लिकर हब के पास आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी मोंट शेख के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पुड़िया से 9 ग्राम हेरोइन मिली। इसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये बताई जा रही है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में ब्यूरो की टीम ने बिजनेस टावर सेक्टर-54 मेट्रो स्टेशन के पास से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले आरियान को गिरफ्तार किया। आरियान वर्तमान में दिल्ली के तिलक नगर में रह रहा है। उसके पास से 109.39 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय थे और गुरुग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में नशे की तस्करी कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे दिल्ली और पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थ लाकर हरियाणा में सप्लाई करते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।



