Bilkul Sateek News
नूंह/पलवल, 29 अक्टूबर। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की फरीदाबाद यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक और सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने थाना सदर नूंह के अंतर्गत् आने वाले गांव सलम्बा के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14.25 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया है।
ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के सख्त निर्देशों पर पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि नशे की जड़ों को खत्म करना ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
यह कार्रवाई एसपी मोहित हांडा के मार्गदर्शन और डीएसपी पंकज कुमार के निर्देशन में निरीक्षक मनोज सांगवान की टीम द्वारा अंजाम दी गई। थाना सदर नूंह एरिया में गश्त के दौरान, एएसआई बिजेंद्र और उनकी टीम को मुखबिर से तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध को नूंह से सोहना रोड पर सलम्बा गांव के पास नशीले पदार्थ समेत पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 14.25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी की पहचान शौकीन पुत्र शेर मोहम्मद के रूप में हुई जोकि फिरोजपुर झिरका नूंह का रहने वाला है। जिसके खिलाफ थाना सदर नूंह में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धाराओं के तहत मामला संख्या 359/2025 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर उसके नशा तस्करी नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज का सहयोग अनिवार्य है। यदि आपको कहीं भी नशा व्यापार या तस्करी की जानकारी मिले, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या
हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।



