Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने SPA सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। सेंटर में हजार-पंद्रह सौ रुपये में युवतियां ग्राहकों को संतुष्ट कर रही थीं। पुलिस ने वहां से कंडोम भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सेंटर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई अवैध देह व्यापार (Immoral Traffic Prevention Act, 1956 की धारा 3, 4 एवं 7) के अंतर्गत की गई। ACP मुख्यालय गुरुग्राम के निर्देशन में थाना सेक्टर-50 एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं संबंधित PCR स्टॉफ की संयुक्त टीमों द्वारा Omaxe Gurgaon Mall सोहना रोड स्थित Angel Spa / Sky Angel Spa पर छापेमारी की गई।
पुलिस थाना सेक्टर-50 में तैनात महिला उप निरीक्षक किरण को कल अपने सूत्रों से सूचना मिली कि Omaxe Mall के Angel Spa में मसाज के नाम पर अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है तथा ग्राहकों से 1000–1500 रुपये लेकर गलत कार्य करवाए जाते हैं। सूचना उच्च अधिकारियों के साथ सांझा करने पर ACP मुख्यालय द्वारा एक रेडिंग टीम गठित की गई तथा एक डिकॉय कस्टमर (फर्जी ग्राहक) को स्पा में भेजकर वास्तविक स्थिति की पुष्टि की गई।
डिकॉय के माध्यम से मैनेजर द्वारा अवैध गतिविधियों के लिए 1000–1500 रुपये की मांग की गई। जिसके बाद टीम को तुरंत स्पा में रेड़ करके डिकॉय को दिए ₹1000 के नम्बरी नोट (₹500 के 2 नोट), कंडोम के 48 पैकेट + 12 पाउच इत्यादि बरामद किए गए। SPA सेंटर के संचालक/मैनेजर हसन खान निवासी CHD रोड़ फाजिलपुर (बादशाहपुर) गुरुग्राम को मौके से पकड़ लिया गया। स्पा में काम करने वाली 6 महिलाओं के कथन अंकित करके किए। जिन्होंने पुलिस को अपने कथनों में बताया कि— ये ‘Angel Spa / Sky Angel Spa’ में कार्यरत है, मैनेजर द्वारा ग्राहकों से गलत गतिविधियों के बदले पैसा लिया जाता है।
SPA सेंटर की आड़ में देहव्यापार करने की पुष्टि होने पर SPA सेंटर के मालिक/संचालक के विरुद्ध पुलिस थाना सेक्टर-50 में Immoral Traffic Prevention Act, 1956 की धारा 3, 4 एवं 7 के तहत मामला दर्ज कर SPA के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



