Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 दिसंबर। गुरुग्राम के सेक्टर 93 में आज शाम एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मानेसर के FSO ललित कुमार ने बताया किन शाम 6.47 बजे फायर स्टेशन मानेसर पर आग लगने की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि सेक्टर 93 में एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। मानेसर से दो और सेक्टर 37 से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग तीसरी मंजिल पर नए लगे एसी में लगी थी। जिसे इंस्टालेशन के लिए स्टोर किया गया था। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



