
photo source: social media
Bilkul Sateek News
रोहतक, 1 मार्च। रोहतक में एक 22 वर्षीय युवती की लाश सूटकेस में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती के बाजू में चूड़ा व हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और गले में चुन्नी लिपटी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है। युवती की सूटकेस में लाश मिलने के बाद क्षेत्र में इस हत्या के पीछे लव जिहाद एंगल को लेकर भी चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा कि युवती की हत्या के पीछे लव जिहाद का मामला है या कुछ और।
युवती की सूटकेस में बंद लाश सांपला बस स्टैंड के पास मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। युवती की शिनाख्त न होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर के लाश को यहां फेंका गया है।
सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवती की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस तत्परता से जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा। ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए लाश को सूटकेस में बंद करके यहां फेंका गया है। पुलिस का मानना है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है।
मालूम हो कि सांपला बस स्टैंड से दिल्ली की ओर जाने वाले पुल के पास सड़क किनारे एक नीले रंग का बड़ा सूटकेस रखा हुआ था। किसी ने इसकी सूचना सांपला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सूटकेस में एक युवती की लाश बंद थी। जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी।