file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने कैब चालक के साथ धोखाधड़ी, अभद्र व्यवहार एवं झूठे आरोपों की धमकी देने के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाइ करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को एक व्यक्ति जो गुरुग्राम में ओला कैब कंपनी के माध्यम से सवारी ढोने का कार्य करता है ने पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में एक लिखित शिकायत में बतलाया कि एक महिला द्वारा उसकी ओला कैब बुक की गई थी। महिला पहले उसे सेक्टर-31, फिर बस स्टैंड, उसके बाद साइबर सिटी और अंत में सेक्टर-29 ले गई।
इस दौरान महिला ने चालक से खाने के लिए पैसे मांगे और कहा कि वह बाद में भुगतान कर देगी। जब चालक ने महिला से राइड समाप्त करने व भुगतान करने के लिए कहा तो महिला ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया तथा चालक को झूठे छेड़खानी के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज गया।
पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 जनवरी को सेक्टर-29 से आरोपी महिला को काबू किया। आरोपी की पहचान ज्योति (उम्र-48 वर्ष) निवासी पीतमपुरा दिल्ली के रूप में हुई।
आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कैब/टैक्सी बुक करके भुगतान नहीं करती तथा ड्राइवरों को झूठे छेड़खानी के आरोप में फंसाने की धमकी देती रही है। इसके अतिरिक्त इसके द्वारा पूर्व में कॉस्मेटिक की दुकानों से सामान खरीदकर बिना भुगतान करने की वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
पुलिस द्वारा आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



