Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 38 लाख आठ हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक खाताधारक को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी में सैनिक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 24 जून 2024 को वह व्हाट्सऐप के माध्यम से दो ग्रुपों से जुड़ा था। ग्रुप के एडमिन द्वारा उसे बताया गया कि यदि वह उनके बताए तरीके से शेयर मार्केट में निवेश करता है तो उसे 800 फीसदी तक लाभ मिल सकता है। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। कुछ ही दिनों में उसे निवेश ऐप पर भारी मुनाफा दिखाया जाने लगा। जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे निकालने की बात कही तो उससे टैक्स व कमीशन के नाम पर और पैसे मांगे गए, तब उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। शिकायतकर्ता द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कुल 38,08,000/- रुपये ठगों को भेजे गए थे। शिकायत के आधार पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी जगदीश गिरी, निवासी गांव कुम्हार खेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध करवा रखा था। आरोपी के खाते में ठगी की राशि में से 6,05,000/- रुपये आए थे। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



