
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मार्च। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर ठगी करने वालों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध दक्षिण में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर उससे 24 हजार रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।
साइबर अपराध दक्षिण के प्रभारी नवीन कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में 13 मार्च को 2 आरोपियों को नोएडा के सदरपुर सेक्टर-45 से पकड़ा। आरोपियों की पहचान राज निवासी सदरपुर कॉलोनी सेक्टर-45 नोएडा (उत्तर-प्रदेश) व राजा निवासी सदरपुर कॉलोनी सेक्टर-45 नोएडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि राज के बैंक खाते में आई थी और ठगी के लिए प्रयोग किया गया कॉलिंग नंबर (सिम कार्ड) राजा के नाम से था। आरोपियों ने सिम कार्ड और बैंक खाता एक अन्य आरोपी को बेचा था। आरोपियों ने 1 हजार रुपये में सिम और 10 हजार रुपये में बैंक खाता बेचा था।