
A selective focus shot of male hands in handcuffs on a wooden table
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने साइबर ठगों के धन को सफेद करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शेखर सुमन और रजत टेलीग्राम के जरिए क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल कर साइबर ठगों का पैसा सफेद करने का काम कर रहे थे।
पुलिस को 5 जून को सूचना मिली कि होटल स्टार-की के एक कमरे में ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चल रहा है। एसीपी प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर शेखर सुमन को पकड़ा। इसके बाद उसके साथी रजत को 6 जून को जींद से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से 18 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल, 2 बैंक पासबुक, 2 चेक बुक, 7 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप और 1 टैबलेट बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि दोनों पहले नोएडा में कैफे चलाते थे। वहीं उन्होंने USDT/क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाने का तरीका सीखा।
आरोपी सस्ते दाम पर USDT खरीदकर साइबर ठगों को महंगे दामों में बेचते थे। ठगों से मिले पैसे को बैंक खातों में जमा करवाकर एटीएम से निकालते और कमीशन काटकर आगे भेज देते थे। वे 2-4 हजार रुपये में लोगों से बैंक खाते खरीदकर ठगों को उपलब्ध करवाते थे। दोनों अब तक करीब 3 लाख रुपये का अवैध कमीशन कमा चुके थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।