Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह ने दौरा किया। इस प्रशिक्षण में खंड के 126 प्राथमिक टीचर हिस्सा ले रहे हैं।
स्कूल प्राचार्य का सम्मान
हरियाणा स्कूल टीचर संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ का स्वागत किया। जिला सचिव राजकुमार, खंड प्रधान प्रवीण दहिया और खंड सचिव चंद्रभान ने उन्हें गुलदस्ता, फूलमाला और पारंपरिक पगड़ी पहनाई। स्कूल प्राचार्य जितेंद्र यादव को विकास और नवाचार कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
गणित को सरल बनाने में दिया योगदान
राजकीय प्राथमिक स्कूल झांझरोला की टीचर सीमा डागर को भी विशेष सम्मान मिला। उन्होंने एससीईआरटी के निपुण हरियाणा अभियान में गणित विषय को सरल बनाने में योगदान दिया है। जिला परियोजना समन्वयक अंशु सिंगला और डाइट गुरुग्राम से कनिका भारद्वाज ने प्रशिक्षण सत्रों की निगरानी की। उन्होंने टीचरों को शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता पर ध्यान देने का आग्रह किया। दोनों अधिकारियों ने स्कूल की व्यवस्थाओं की सराहना की।
आदर्श स्कूलों में तेजी से शामिल
उन्होंने कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फर्रुखनगर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, सुव्यवस्थित ढांचे एवं नवाचार प्रयासों के कारण जिले के आदर्श स्कूलों में तेजी से शामिल हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर में सभी मास्टर ट्रेनर्स, कार्यक्रम समन्वयक और प्रतिभागी टीचर पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ शामिल रहे। शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में शिक्षा सुधार की दिशा में मजबूत कदम माना जा रहा है।