
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अप्रैल। गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर बंधवारी गांव के पास स्थित कूड़े के पहाड़ में आज अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधवारी गांव के पास स्थित इस जगह पर दोनों शहरों के कूड़े का निस्तारण होता है। बताया जा रहा है कि कूड़े में कोई जलती हुई चीज आ गिरी होगी और तेज धूप व हवा के कारण ज्वलनशील कूड़े में आग लग गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं और आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
फायर ऑफिसर जयनारायण ने बताया कि आग बुझाने में समय लगेगा और पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। जरूरत पड़ने पर और टीमें भेजी जाएंगी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यह पहली बार नहीं है जब इस कूड़े के पहाड़ में इस तरह आग लगी हो। वर्ष 2014 में भी यहां भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग ने 3 दिन तक कड़ी मशक्कत की थी। वर्ष 2022 में भी कूड़े के पहाड़ में आग लगी थी, जिसे दो दिन बाद काबू किया गया था।
गर्मी के मौसम में अक्सर आग लग जाती है। निगम अधिकारियों के अनुसार पुराने कूड़े के ढेर के नीचे मीथेन गैस बनने लगती है, जिससे हवा और ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर कूड़ा आग पकड़ सकता है। गर्मी के मौसम में कूड़े के पहाड़ों में लगातार आग लगने से स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।