
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। गुरुग्राम में कल देररात एक सोसाइटी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को तीन घंटे गए। इस दौरान पूरी सोसाइटी में अफरातफरी का माहौल रहा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सोहना रोड स्थित सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी के बिल्डर फ्लोर पर लगी। चौथी मंजिल पर लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप घारण कर लिया। आग की लपटें आसमान में ताड़व नृत्य करती नजर आ रही थीं। पूरी सोसाइटी में दशहत का माहौल था। कई लोग बदहवास से हो गए।
दमकल अधिकारियों के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेक्टर-29 दमकल केंद्र से पहले एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया, लेकिन जब सूचना मिली कि आग की लपटें काफी ऊंची हैं तो यहां से चार और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग की टीमों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में दो बेडरूम, एक डायनिंग रूम सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत यह रही कि इस आग के कारण कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
दमकल अधिकारियों की मानें तो यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यह शॉर्ट सर्किट किस उपकरण में हुआ है।