
बस चालक को बड़ी मुश्किल से निकाला बाहर
Bilkul Sateek News
करनाल, 9 अप्रैल। करनाल कल देररात पंजाब रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस खड़ी हाइड्रा क्रेन मशीन से टकरा गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास हुआ। यहां पंजाब रोडवेज की लुधियाना डिपो की एक बस निर्माणाधीन रास्ते के पास खड़ी हाइड्रा क्रेन मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 10 से 12 लोगों के घायल हो गए। बस में करीब दो दर्जन से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं, उसकी टांग की हड्डी टूट गई है। हाइड्रा मशीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड के नजदीक खड़ी थी। बस के अंदर फंसे ड्राइवर को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी गौरव पुनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुटेल पुल के ऊपर दिल्ली से पंजाब की तरफ जा रही पंजाब रोडवेज की बस की टक्कर हो गई है। वे तुरंत यहां घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में कई लोगों को काफी चोटें आई थी। बस चालक भी बस में फंसा हुआ था। लोगों की मदद से बस में फंसे हुए ड्राइवर को बस से बाहर निकाला तथा सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। उन्होंने बताया पंजाब रोडवेज बस का क्रेन के साथ एक्सीडेंट हुआ था, क्रेन चालक फरार हो चुका है।
घटनास्थल पर चश्मदीद देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरे किसी जानकार का फोन आया कि आपके गांव के पास बस का एक्सीडेंट हो गया है। उसमें मेरा भाई भी सवार है। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा तो यहां बहुत भयंकर हादसा हुआ था। ड्राइवर बस के अंदर फंसा हुआ था। ड्राइवर को आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया।