भिवानी : भिवानी शहर के पतराम गेट क्षेत्र में डाक कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट की कोशिश मामले में शहर थाना एसएचओ और चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। सूचना मिलने के बावजूद घटनास्थल पर देरी से पहुंचने के कारण पुलिस अधीक्षक ने सभी को निलंबित कर दिया।
यह घटना मंगलवार सुबह की है। पतराम गेट पर डाकघर शाखा के बाहर, जब एक डाक विभाग का पोस्टल असिस्टेंट हैंडपंप से पानी भर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उसे लूटने की कोशिश की।
बदमाशों ने कैश समझकर कर्मचारी का बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उसमें सिर्फ उसके जरूरी दस्तावेज और सामान था। सरेआम पिस्तौल लहराते हुए बदमाश फरार हो गए, और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
घटना की सूचना पर पुलिस देर से पहुंची, जिसके चलते एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए सिटी पुलिस थाना एसएचओ सत्यनारायण, चौकी इंचार्ज, पीसीआर और रायडर इंचार्ज को निलंबित कर दिया। अब सीआईए पुलिस इस मामले में बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।