
पीड़िता सिविल अस्पताल में भर्ती
गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने जेल भेजा
दयानन्द कॉलोनी ग्रीनफील्ड में किया था दुष्कर्म
ऑटो चालक बहला-फुसलाकर ले गया था अपने घर
वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया पीड़िता से भी मिली
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 जनवरी। फरीदाबाद से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन महीने पहले ऑटो चालक अपने साथी के साथ 16 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था। वहां उन्होंने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। बाद में भी आरोपियों ने नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। 15 जनवरी एक एनजीओ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी कि एक 16 वर्षीय लड़की के साथ एक ऑटो चालक ने यौन शोषण किया है व किसी ने लड़की का गर्भपात भी करवाया है। चाइल्ड हेल्पलाइन से गैंगरेप की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक जसवंत और उसके साथी सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
इस बीच, सिविल अस्पताल के दौरे पर पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया पीड़िता से भी मिलीं। पीड़िता यहां पिछले तीन से भर्ती है। रेनू भाटिया ने पीड़िता और उसके परिजनों की मदद के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। एक महिला द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर लगाए गए गैंगरेप के आरोप पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई सबूत मिलता है तो एक्शन जरूर होगा।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को प्रदीप कुमार (चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई) ने सुरजकुंड थाने में एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि 15 जनवरी को एक एनजीओ द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी कि एक 16 वर्षीय बच्ची के साथ एक ऑटो चालक ने यौन शोषण किया है और किसी ने बच्ची का गर्भपात भी करवाया है। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन ने नाबालिग की काउंसलिंग कराई। नाबालिग ने बताया कि ऑटो चालक जसवंत और उसका दोस्त सुल्तान उसको बहला फुसलाकर अपने घर दयानंद कॉलोनी ग्रीनफील्ड में ले गया और वहां लेकर जाकर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। इसके संबंध में थाना सूरजकुंड में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जसवंत और सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग ऑटो को भी बरामद किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
इस बीच, सिविल अस्पताल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जा रही है। इस तरह के मामलों को छिपाना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के मुताबिक अब बच्ची की हालत सामान्य है। आरोपियों के द्वारा नाबालिग के साथ कई बाद गैंगरेप किया गया और गर्भवती होने पर छोड़ दिया गया। रेनू भाटिया ने कहा कि सरकार और महिला आयोग पीड़ित परिवार की उचित सहायता करेगा। इसके अलावा उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को रेडक्रॉस के माध्यम से पीड़िता की मां को चाय का खोखा बना कर देने की बात भी कहीं, ताकि वह अपना गुजर बसर कर सके। उन्होंने पीड़िता को आगे पढ़ाई भी मदद करने की बात कही।
रेनू भाटिया ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल गैंगरेप मामले पर बोलते हुए कहा कि जो कार्यवाही 2 साल बाद की जा रही है, वही कार्यवाही पहले की जाती तो अब तक दूध का दूध पानी का पानी हो चुका होता। सवाल ये है कि इस मामले को छिपाया क्यों गया है। आखिर अब ऐसा क्या सपोर्ट मिला, जो पीड़िता अब 2 साल बाद सामने आई है। भाटिया ने इस मामले को लेकर शंका जताई है। उन्होंने कहा कि जिसने शिकायत दी है, उसकी दोस्त ने खुद उसके ब्यानों का खंडन कर दिया है। अब सवाल ये बनता है कि इस तरह का मामला था भी या नहीं। रेनू भाटिया ने कहा कि वो इस मामले को लेकर जानकारी ले चुके हैं। अगर उनको कोई सबूत मिलता है तो एक्शन जरूर होगी।