
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अप्रैल। गुरुग्राम के पटौदी में आज दोपहर करीब 12 बजे एक होटल मालिक ने भीड़ पर गोली चला दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हंगामा होटल में रुके एक युवा जोड़े के कारण हुआ। जो कि घर से भागकर होटल में रूका हुआ था। दोनों के परिजन होटल पहुंच गए थे और हंगामा कर रहे थे। जिससे गुस्साए होटल मालिक रिटायर्ड फौजी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11.50 बजे शिव मूर्ति पटौदी के पास स्थित एक होटल में नौवीं कक्षा की छात्रा और एक युवक साजिद घर से भाग कर चले गए थे। ये इस होटल में ठहरे हुए थे। जिनको उनके परिजनों ने होटल में पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान होटल मालिक राजकुमार वहां आ गया। राजकुमार ने लोगों को डराने और होटल से भगाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में वसीम पुत्र मुस्ताक वार्ड नंबर 15 पटौदी, सौरभ पुत्र सुरेंद्र वार्ड नंबर 10 और संदीप पुत्र रामेश्वर को गोली लगी है। जिनको सरकारी अस्पताल पटौदी में दाखिल कराया गया है। वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है। शहर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे हैं। युवा जोड़े को शहर चौकी में बैठा कर रखा गया है।
इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एक लड़का व लड़की होटल में आए हुए थे। जो उनके परिजन भी वहां पर आ गए। दोनों पक्षों में बहस के दौरान होटल का संचालक राजकुमार भी आ गया। तैश में आकर उसने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।