
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अप्रैल। गुरुग्राम के भोंडसी गांव में चार दिन से गायब एक युवक की लाश तालाब से मिली है। युवक नौकरी को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय संदीप 25 अप्रैल से गायब था। संदीप के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने भोंडसी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदीप गांव के तालाब की तरफ गया था। इसके बाद सेक्टर 29 सोहना फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने तालाब में संदीप की तलाश शुरू की। रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद तालाब से संदीप की लाश को बरामद कर लिया।
संदीप कुछ समय पहले तक ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद वह भारत लौट आया था। यहां वह नई नौकरी की तलाश कर रहा था।
भोंडसी थाना प्रभारी चंद्रभान शर्मा के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम भेजा गया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।