
गुरुग्राम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ़कर किया परिजनों के हवाले
गुरुग्राम, 27 मई। गुरुग्राम पुलिस ने 8 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल ढूंढ़कर किया परिजनों के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बजघेड़ा में एक व्यक्ति ने कल 8 वर्षीय साले कृष्णा के लापता होने के संबंध में दी। जिसके बाद गुरुग्राम की सभी पुलिस टीमों सूचना दी गई और कई टीमों का गठन करके गुमशुदा बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही गुमशुदा बच्चे को इफ्को चौक से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की।
गुमशुदा बच्चा मूल रूप से अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) का रहने वाला है और गुरुग्राम अपनी बहन-जीजा के पास आया था। बच्चे का गुरुग्राम में मन नहीं लग रहा था तो वह बिना किसी को बताए अलीगढ़ जाने के लिए निकल गया था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके परिजनों (बहन-जीजा) सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने उन्हें बच्चे का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी गई। कृष्णा को सकुशल पाकर उसकी बहन और जीजा ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया है।