
मंडल आयुक्त ने की जलभराव से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक
गुरुग्राम, 27 मई। गुरुग्राम में मानसून से पूर्व जलभराव की समस्या से निपटने और नालों की आंतरिक सफाई सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। इसी संदर्भ में आज गुरुग्राम मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर बाढ़ नियंत्रण, नालों की सफाई और सड़कों की मरम्मत आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए और जलभराव की किसी भी संभावना को समाप्त किया जाए।
मंडलायुक्त आरसी बिढान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जून तक जिले के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई और उनकी आंतरिक सफाई का कार्य पूरी तरह से संपन्न हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति आमजन को भारी परेशानी में डालती है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने नगर निगम, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और सफाई कार्य की जमीनी निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा गया कि हर क्षेत्र से सफाई कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए।
उपायुक्त अजय कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में गुरुग्राम जिले में जारी कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेनेज सिस्टम की सफाई के साथ आमजन को भी प्रेरित करें कि वे नालों में कचरा न डालें और सफाई व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही शहर को जलभराव मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सकता है।