
झज्जर के गांव माछरौली का मामला
विवाहिता के परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
कहा, शादी के बाद से ही पति, सास करते थे दहेज प्रताड़ना
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 25 मार्च। ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला झज्जर के गांव माछरौली का है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय किरण पत्नी बिजेंद्र निवासी माछरौली के तौर पर हुई है।
परिजनों के अनुसार गांव मुनीमपुर की रहने वाली विवाहिता किरण की शादी कई साल पहले माछरौली गांव के बिजेंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही किरण को कम दहेज लाए जाने के कारण बात-बात पर तंग किया जाने लगा। किरण के भाई तस्वीर के अनुसार किरण को उसकी सास और पति काफी परेशान करते थे। दहेज कम लाने की बात कहते थे। उनकी हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांग बढ़ती गई। उन्होंने किरण के बादली के बैंक में चल रहे बैंक खाते को भी बंद करा कर माछरौली गांव में खुलवा दिया था। उसके सारे पैसे भी खाते से ससुराल वालों ने निकलवा लिए। किरण को बेटी हुई तो उसका ताना भी सास द्वारा दिया जाने लगा।
मंगलवार को उन्हें सूचना दी गई कि किरण ने घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया है। जब वह यहां नागरिक अस्पताल पहुंचे तो किरण के सारे गहने निकले हुए पाए। ससुराल के लोगों से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्हें पूरा शक है कि किरण को उसके ससुरालवालों ने मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया है।
उधर, इस मामले की जांच के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे एसीपी अनिरूद्ध चौहान का कहना है कि मामले की सूचना मिली थी। तथ्य के आधार पर कार्यवाहीं की जा रही है। मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाए जाने के बाद कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किरण के पति, सास, जेठ व एक अन्य के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का झज्जर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।