
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 25 मार्च। स्थानीय नेहरू कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग और निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वाधान में और हिंदी एवं संस्कृत साहित्य परिषद के तत्वाधान में अलग-अलग स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. प्रताप फलसवाल ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता के विषय फेक न्यूज और चुनावी जागरूकता, मताधिकार का महत्व और सशक्त युवा-सशक्त लोकतंत्र रहे। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तनु ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष के छात्र विनय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हिंदी एवं संस्कृत विभाग की प्रतियोगिता में एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने पहला, बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने दूसरा तथा एमए हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा ईशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णय डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. कुलदीप, शिव शंकर और डॉ. सुरजीत सिंह ने किया।