
file photo source: social media
दो मोटर साइकिलें बरामद
गुरुग्राम : 31 जनवरी। अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने बाइक चुराने के आरोप में कल युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-37 में21 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी नंबर 50 खांडसा के पास 20 जनवरी को उसकी बाइक खड़ी थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर हिमगिरि चौक से एक युवक को काबू किया। उसकी पहचान मोहित निवासी गांव खांडसा के रूप में हुई।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी की दो अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। जांच-पड़ताल में ज्ञात हुआ कि आरोपी पर चोरी करने के संबंध में 11 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है। पुलिस टीम ने निशानदेही पर आरोपी से दो बाइकें बरामद की गई है।