
file photo source: social media
पिछले 5 महीने से कर रहा था टेक्नीशियन के पद पर नौकरी
पुलिस ने की 800 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अप्रैल। बहुचर्चित मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप कांड में गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 5 महीने से टेक्निशियन के पद पर कार्य कर रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 800 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की थी और अस्पताल स्टॉफ से पूछताछ करने और कई तथ्यों की जांच करने के बाद आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया। 25 वर्षीय आरोपी बिहार का निवासी है।
निजी एयरलाइन में काम करने वाली बंगाल की एयर होस्टेस का 6 अप्रैल को वेंटिलेटर पर पड़े होने के दौरान यौन उत्पीड़न किया गया था। जब उसका यौन उत्पीड़न किया गया था, तब दो नर्स भी वहां मौजूद थीं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की संगीनता को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन (आईपीएस) के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 8 टीमों को विशेष दिशानिर्देश देकर इस मामले से संबंधित जानकारी और साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया था।
अस्पताल में एयर होस्टेस का हुआ था डिजिटल रेप, पुलिस को बताया उस रात का काला सच
डॉ. अर्पित जैन की सुपरविजन में गठित की गई अलग-अलग 8 पुलिस टीमों द्वारा यशवंत एचपीएस (एसीपी सदर), डॉ कविता (एसीपी सीएडब्ल्यू), निरीक्षक सुनील कुमार (एसएचओ थाना सदर), महिला/निरीक्षक गीता (एसएचओ महिला थाना पश्चिम), निरीक्षक अमित कुमार (इंचार्ज सीआईए सेक्टर-40) व महिला/सहायक-उप-निरीक्षक सोनिका (अनुसंधान अधिकारी थाना सदर), गुरुग्राम के नेतृत्व कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग से संबंधित विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई। गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा इस मामले में अनुसंधान करते हुए अस्पताल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई और अस्पताल के स्टॉफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई।
पुलिस टीमों ने वारदात को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक एंगल से अनुसंधान किया और बहुत सारी सूचनाएं व जानकारी एकत्रित की, जिनके परिणामस्वरूप उपरोक्त अभियोग में एयर होस्टेस के यौन-उत्पीड़न करने वाले आरोपी की पहचान करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जिस पर जिसके बाद आज आरोपी को थाना सदर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई।
आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 5 महीने से हॉस्पिटल में आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। पुलिस आरोपी को कल अदालत में पेश करेगी।
मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेपः सीएमओ का बयान देने से इनकार, आरती राव को सौंपनी है रिपोर्ट