Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने करोड़ों की अवैध विदेशी शराब मामले में ‘दी ठेका’ के मालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के अलावा ‘दी ठेका’ के दो और मालिक हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस इस मामले में अब तक मालिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 9 दिसंबर को वॉइन-शॉप ‘दी ठेका’ से बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की कीमत की विदेशी शराब की कुल 3,921 पेटियां और 176 बोतलें बरामद की गई थीं।
इस मामले में गठित पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कल वॉइन-शॉप के 1 मालिक को झुंझुनूं (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकुश गोयल (उम्र-40 वर्ष) निवासी गुरु नानक मोहल्ला नारनौल (हरियाणा)’ के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वॉइन-शॉप के कुल 3 मालिक है। वॉइन-शॉप में उसका 25 फीसदी हिस्सा और वहां से बरामद विदेशी शराब उसने और एक अन्य पार्टनर ने एकत्र की थी।
गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी अंकुश को न्यायालय में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक अंकुश और वॉइन-शॉप के मैनेजर अजय समेत कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



