
file photo source: social media
गुरुग्राम: 01 फरवरी।अपराध शाखा सेक्टर -39 पुलिस टीम ने आज दो व्यक्तियों को गांव झाड़सा गुरुग्राम से पकड़ा। तलाशी लेने पर दो व्यक्तियों से मादक पदार्थ बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस ने सूचना के आधार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 10 ग्राम स्मैक व 100 ग्राम गांजा बरामद हुई। आरोपियों की पहचान मनीष निवासी गांव ओहादपुर जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश और रवि निवासी गांव घाटा जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी रवि पर शस्त्र अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।