
file photo source: social media
गुरुग्राम, 7 फरवरी। चोरी करने के आरोप में कल अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक कार व एक बाइक बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान अफसर निवासी गांव डालावास जिला नूंह वर्तमान निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद व रोहित बंसआरोल निवासी रामपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। अपराध शाखा फरुखनगर पुलिस टीम ने चोरी के मामले में अफसर को थाना पटौदी क्षेत्र में नजदीक टीसीआई वेयरहाउस पटौदी से पकड़ा। पुलिस चौकी पटौदी शहर पुलिस टीम ने आरोपी रोहित बंसल को थाना पटौदी क्षेत्र से कार चोरी में बिलासपुर चौक से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अफसर पर छीनाझपटी करने के संबंध में तीन अभियोग गुरुग्राम में पहले अंकित है।