
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 मई। फरीदाबाद गेंहू खरीद, उठान व भुगतान के मामले में हरियाणा का तीसरे नंबर का जिला बन गया है। यहां की मंडियों में अभी तक 90 प्रतिशत गेहूं की खरीद, उठान और भुगतान हो चुका है।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आदित्य कौशिक के अनुसार अभी तक फरीदाबाद की मंडियो में 90 प्रतिशत तक गेहूं का उठान हो चुका है। किसानों को 24 से 48 घंटे में भुगतान किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद में तीन एजेंसियों ने गेंहू की खरीददारी की है। जिसमें हैफेड, खाद्य आपूर्ति विभाग और हरियाणा वेयर हाउस शामिल हैं। जिले में अभी तक कुल 88 हजार मैट्रिक टन की खरीददारी की जा चुकी है। जिसमें से 80 हजार मैट्रिक टन का उठान भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की अलग-अलग मंडियों से ज्यादातर गेंहू की खरीद और उठान हो चुका है, जिसको लेकर उन्होंने जिले की प्रत्येक मंडी का विस्तार से ब्यौरा दिया।