
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 अगस्त। आखिरकार कांग्रेस ने हरियाणा प्रदेश के अंदर जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां करते हुए लिस्ट जारी कर दी है जिसके तहत फरीदाबाद से शैलजा गुट के कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक को जिला अध्यक्ष का ताज पहनाया गया है। इस खुशी में उनके कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
आपको बता दें बलजीत कौशिक फरीदाबाद से कांग्रेस के विधायक रहे आनंद कौशिक के छोटे भाई हैं और वह कांग्रेस के संगठन में कई पदों पर रह चुके हैं और एक जुझारू नेता माने जाते हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कुमारी शैलजा शीर्ष नेतृत्व खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने एक मामूली कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप है। जिसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ईमानदारी से काम करते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे और प्रदेश के हित में हर एक मुद्दे को सड़कों पर उतरकर उठाएंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 साल के शासनकाल में भाजपा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में लगी हुई है, जबकि शहर कूड़े का ढेर बना हुआ है। इसलिए हर मुद्दे पर वह सरकार को घेरने का काम करेंगे और जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।
वहीं, इस मौके पर जिला अध्यक्ष के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का भी जोश देखने को मिला।