
Bilkul Sateek News
नूंह, 13 अगस्त। नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज कहा कि मुंडाका में हुए मामूली विवाद को कुछ लोगों ने दंगों का रूप देने की कोशिश की थी। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। जिसके बाद अब वहां पर शांतिपूर्ण माहौल है।
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि यह विवाद मंगलवार देर शाम कार पार्किंग को लेकर हुआ था। इस विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े के बाद मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया था। अब शांतिपूर्ण माहौल है। कुछ लोगों ने इसे मामले को दंगों का रूप देने की कोशिश की थी।
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि कल से ही फिरोजपुर-झिरका में एसडीएम में डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने नूंह जिले और राजस्थान के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी की बातों में ना आए और ना ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को सच मानें और ना ही ऐसी कोई अफवाह फैलाएं। अगर अफवाह फैलाई जाएगी तो आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि कल नूंह जिले के गांव मुंडाका में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। इस दौरान मकानों व दुकानों की छतों से पथराव किया गया। कांच की बोतलें फेंकीं और एक बाइक व दुकान में आग लगा दी। जिसमें लगभग 7 लोग घायल हुए थे।