
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जुलाई। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सात बदमाशों ने सरेआम एक युवक को जंगल में ले जाकर पीट-पीट कर मार डाला। इतना ही नहीं उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया। लोगों में वायरल वीडियो को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में किशोर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आपको बता दें कि आरोपियों का आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी-सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर इतनी मारपीट की की उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इन आरोपियों ने पहले तो युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल एकाउंट पर वायरल कर दिया। लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से आरोपियों की तरफ से यह सब किया गया है। इसको लेकर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। चौकी सेक्टर-7 पुलिस ने अपहरण कर राड व डंडों से मारपीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सोहिल को काबू कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रेम नगर सेक्टर 8 निवासी एक महिला ने पुलिस चौकी सेक्टर 7 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 जुलाई को उसका बेटा आकाश पटेल सेक्टर-6 स्थित अपनी कंपनी से काम करके वापस लौट रहा था तथा सेक्टर 7/8 चौक पहुंचने पर उसके स्कूल के दोस्त आरिफ खान, अल्ताफ, सूरज, विकास, सोहिल ईको गाड़ी में बैठाकर उसे उंचा गांव बल्लभगढ़ की तरफ ले गए। जहां उसको सड़क किनारे पटक कर उसके साथ मारपीट की। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि बुरी तरह से घायल आकाश ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। जिस पर मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई।
चौकी सेक्टर 7 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोहिल निवासी उंचा गांव को काबू कर लिया है।
वहीं, तारिफ खान निवासी ईदगाह कालोनी, विकास निवासी सेक्टर 4, सूरज निवासी सेक्टर 8 और अल्ताफ निवासी ईदगाह कालोनी और एक किशोर को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वारदात में प्रयोग ईको गाड़ी को भी बरामद किया जा चुका है।
पूछताछ में सामने आया कि आकाश आरोपियों का दोस्त था और एक साथ ही स्कूल में पढ़े थे। इनके बीच पहले भी झगडे़ हुए थे। जिसकी रंजिश रखते हुए 12 जुलाई को दिन के समय आरोपी आकाश को ईको गाड़ी में बैठाकर उंचा गांव सेक्टर 65 की तरफ ले गए और वहां पर आकाश की राड व डंडों से पिटाई की। तारिफ खान, विकास, सूरज व अल्ताफ को जेल भेजा जा चुका है। वहीं, आरोपी सोहिल को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की जाएगी।