Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 सितंबर। फरीदाबाद में अपराध शाखा सेक्टर 65 पुलिस ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत् मारपीट के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आदर्श नगर में धारा सिंह निवासी यादव कॉलोनी बल्लभगढ़ ने दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 10 सितंबर को उसका बेटा लक्ष्मण सेक्टर-60 स्थित अपने मकान पर गया था। जैसे ही वहां पहुंचा तो कुछ गाड़ी और बाइक सवार वहां आए और लक्ष्मण पर तलवार व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसकी गाड़ी में रखे पैसे और गले से चैन भी निकाल ले गए। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 कि टीम ने कार्रवाई करते हुए जय तेवतिया (20) निवासी गांव पन्हेडा कलां व विकास (22) निवासी जल्हाका जिला पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी वारदात के लिए मौके पर आए थे और मारपीट के दौरान बचाव के लिए आने वाले लोगों को घर के अंदर आने से रोक रहे थे। दोनों आरोपी अपने दोस्त नीशू के बुलाने पर आए थे, जय बाइक चला रहा था तथा विकास व नीशू उसके पीछे बैठे हुए थे। अजय व विनोद भाटी ने शिकायतकर्ता के बेटे लक्ष्मण के साथ मारपीट करने के लिए निशू को कहा था और निशू ने झगड़ा करने के लिए 6/7 लड़कों को इकट्ठा किया था। आरोपित बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं। जिन पर पूर्व में भी लड़ाई-झगडे़ के 2 मामलें दर्ज हैं।
आरोपियों को न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



