
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय और मंदिर
गंगाजल बेलपत्र दूध दही घी शक्कर भगवान शिव को किए अर्पित
पंडित बोले सावन के माह में भगवान शिव करते हैं धरती पर वास
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 जुलाई। हिंदू धर्म में सावन की शिवरात्रि का बहुत ही महान महत्व माना जाता है जिसके चलते पूरे देश में तमाम मंदिरों और शिवालयों में जहां कावड़िये हरिद्वार और गंगोत्री से पैदल चलकर कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। वहीं, आज के दिन तमाम हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार सुबह सवेरे मंदिरों में पहुंचकर जल अर्पण करते हैं। जिसके चलते आज फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी में स्थित शिवालय में कांवड़ियों और तमाम महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने सुबह सवेरे पहुंचकर 21 फीट ऊंचे शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, दही, घी और शहद चढ़ाया और हर हर महादेव के जयकारे लगाए।
शिवालय के पंडित ने बताया कि आज सावन की जो शिवरात्रि है इसका खास महत्व शास्त्रों में बताया गया है क्योंकि सावन के महीने में भगवान शिव धरती पर वास करते हैं। ऐसे में आज शिवरात्रि के दिन सुबह सवेरे से ही कांवड़िये और स्थानीय श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगाजल बेलपत्र दूध दही घी शक्कर भगवान शिव को अर्पित कर रहे हैं।
भारी संख्या में हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने शिव मंदिर में पहुंचकर गंगाजल अर्पण किया और हर हर महादेव के जयकारे लगाए। उन्होंने बताया कि वह कांवड़ लेकर हरिद्वार से रात को चले थे और भारी ट्रैफिक के बावजूद आज सुबह यहां पहुंचे हैं और जल अर्पण किया है उन्होंने कहा कि शिव शक्ति की कृपा से वह बारिश के बावजूद सुरक्षित पहुंचे हैं और रास्ते में सभी बढ़िया प्रबंधन के चलते और पुलिस सुरक्षा के कारण उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं हुई।
शिवालय में पहुंचे श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने शिवलिंग पर पूजा अर्चना की जल और प्रसाद चढ़ाया। श्रद्धालुओं ने कहा कि आज शिवरात्रि है और बहुत ही आनंद और आस्था का दिन है उन्होंने श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की है जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
शिवालय में तैनात महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि यहां सब शांतिपूर्वक पूजा और अर्चना हो रही है बारिश के बावजूद श्रद्धालु यहां पूजा करने आ रहे हैं और सब व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है।