
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 जुलाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी नगर में एक शर्मनाक घटना सामने आई। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक स्थानीय निवासी विक्की को गली में स्थित एक पुराने, बंद और गंदगी से भरे मकान की छत पर अखबार पर पड़ा हुआ एक नवजात शिशु मिला, जो जोर-जोर से रो रहा था। यह देख विक्की पहले तो हैरान रह गया, फिर उसने तुरंत अपनी मां को इस बारे में बताया और दोनों मिलकर बच्चे को नीचे लाए और उसे अपने घर ले गए।
विक्की ने बताया कि जब वह सुबह घर के पास गली से गुजर रहा था, तभी उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब वह छत पर पहुंचा तो देखा कि एक दिन का नवजात शिशु वहां पड़ा है, जिसके शरीर पर न तो कोई कपड़ा था और न ही उसकी नाल कटी हुई थी। शरीर पर जन्म के समय लगे खून के निशान भी साफ नजर आ रहे थे। विक्की और उसकी मां ने मिलकर पहले शिशु को चुप कराया, उसे दूध पिलाया और फिर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और बच्चे को लेकर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जहां इस बच्चे को शिशु वार्ड में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है हालांकि बच्चा स्वस्थ है।
वहीं, डायल 112 की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि सुबह उन्हें बच्चों के मिलने की सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और बच्चे को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया है अब थाना कोतवाली की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
फिलहाल, नवजात बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि बच्चे को वहां किसने और कब छोड़ा।