Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 नवंबर। फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित साईं धाम में आज भव्य स्तर पर आयोजित 74वां सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करता नजर आया। इस वर्ष के आयोजन में कुल 25 जोड़ों ने सामाजिक रीति-रिवाजों और धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की।
सुबह होते ही साईं धाम परिसर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। फूलों से सजा भव्य मंडप, रोशनी की जगमगाहट और सजावट ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 25 दूल्हों की बारातों के स्वागत के दौरान बैंड-बाजे की धुनों ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। स्थानीय निवासी, धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य और शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर के साक्षी बने। साईं धाम की ओर से सभी जोड़ों के लिए हल्दी, मेहंदी, वरमाला और फेरे सहित सभी पारंपरिक रस्मों की पूरी व्यवस्था की गई। विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी की आवश्यक सामग्री जैसे बर्तन सेट, बिस्तर, अलमारी, और अन्य उपयोगी सामान भेंट स्वरूप दिया गया, ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत आसानी से कर सकें।
वहीं, इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देना और समाज में सामूहिकता एवं सद्भाव को बढ़ावा देना है। यह आयोजन हर वर्ष बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को राहत देता है।
साईं धाम प्रबंधन ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के सहयोग और दानदाताओं की मदद से निरंतर सफल हो रहा है। संस्था भविष्य में भी इस सेवा कार्य को और विस्तार देने का संकल्प रखती है। साईं धाम का 74वां सामूहिक विवाह सम्मेलन मानवता, सेवा और सामाजिक एकजुटता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर संपन्न हुआ।



