दुकानदार वसूलते हैं मोटा किराया
निगम व दुकानदारों के बीच आंख मिचौली का खेल
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 नवंबर। फरीदाबाद की सबसे व्यस्तम एनआईटी एक नंबर मार्केट में आज नगर निगम का हथौड़ा चला। निगम द्वारा जहां दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गए टेबल को तोड़ा गया। वहीं, पोल्स को भी हटवाया गया जिनके कारण शाम के वक्त मार्केट में कदम रखना भी मुश्किल हो जाता था।
बार-बार नगर निगम दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाता है, लेकिन दुकानदार फिर से अतिक्रमण करते दिखाई देते हैं। वहीं कई दुकानदार ऐसे भी हैं जो अपनी दुकान के बाहर की स्पेस पर अन्य दुकानदारों को टेबल पर दुकान लगाने के एवज में मोटा किराया भी वसूलते हैं। नगर निगम और दुकानदारों के बीच की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है।



