Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 दिसंबर। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर की रोकथाम के लिए फरीदाबाद को आज 8 एंटी स्मॉगगन, 10 पानी के टैंकर, 6 सीटिंग मशीन की सौगात दी है। मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यह सभी चीज फरीदाबाद के लिए काफी जरूरी हो गई थी और अब जल्द ही फरीदाबाद के लोग खुलकर सांस ले पाएंगे। इसके अलावा मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी पॉल्यूशन की रोकथाम में प्रशासन और सरकार का साथ दें।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी प्रदूषण को लेकर लापरवाही बरतता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी और कोई भी कंपनी या कोई भी व्यक्ति प्रदूषण को बढ़ावा देने का कार्य करेगा तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



