Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 दिसंबर। सूरजकुंड में आयोजित गुर्जर महोत्सव में नोएडा एनसीआर से आई गुर्जर समाज की महिलाओं ने गुजरी भाषा में पारंपरिक भजन गाया तो महोत्सव में आने वाली युवतियां और महिलाएं खुद को नाचने से रोक नहीं पाई और बाबा मोहन राम जी के भजनों में खो गईं।
वहीं, गुर्जर समाज की महिलाओं ने बताया कि वह नोएडा एनसीआर से आई हैं और गुर्जर समाज से रूबरू करवाने के लिए अपने बच्चों को भी इस महोत्सव में लाई हैं। उन्होंने बताया की आज उन्होंने बाबा मोहन राम जी के भजन गुनगुनाए है और गुर्जर समाज में बाबा मोहन राम जी की बहुत मान्यता है और भजन के माध्यम से बाबा मोहन राम जी के बारे में बता रहे हैं ।



