
फरीदाबाद में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद
प्रशासन ने किसानों के लिए किए सभी इंतजाम
‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘ पोर्टल पर 27 तक होगा पंजीकरण
मंडियों में सफाई, पेयजल और बैठने की भी व्यवस्था
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 मार्च। फरीदाबाद जिले में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव ने मंडी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
जिला उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन ने मंडियों में सफाई, पेयजल और बैठने की व्यवस्था भी की गई है। ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 27 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मजदूरों और ट्रांसपोर्ट की कोई कमी न हो, इसके लिए भी प्रबंध किए गए हैं। बारिश से अनाज बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था होगी और सुरक्षा के लिए पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले लेबर की कोई समस्या नहीं रहेगी जिसके चलते अच्छे तरीके से फसल का उठान होगा।