
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम में फुटओवर ब्रिज के निर्माण की वजह से नरसिंहपुर एन-48 पर यातायात बाधित रहेगा। जीएमडीए इस पुल का निर्माण 26 मार्च की देररात 12 बजे के बाद शुरू करेगा। निर्माण कार्य 27 मार्च की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने आज एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी। यातायात पुलिस ने यात्रियों को आवागमन में दिक्कत ना हो इसके लिए वैकल्पिक रूटों की जानकारी जारी दी है। जो इस प्रकार है…
1. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाईं ओर मुड़कर सुभाष चौक रेड लाइट से दाहिने मुड़कर वाटिका चौक रेड लाइट से दाहिने ओर आगे सीधा चलकर एसपीआर — द्वारका रोड से एनएच-48 रोड का प्रयोग करेंगे।
2. जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक खेड़कीदौला टोल पार करके एनएच-48 रोड से द्वारका एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे।
3. जयपुर की ओर गुरुग्राम आने वाले वाहन चालक खेड़कीदौला टोल प्लाजा पार करके एनएच-48 से द्वारका एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करकते हुए ELLAN CHOWK से यू टर्न करके एसपीआर रोड का प्रयोग करते हुए वाटिका चौक रेड लाइट से बाईं ओर मुडकर राजीव चौक होते हुए आएंगे।