Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 दिसंबर। ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद द्वारा सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पिछले 20 दिनों में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा विशेष अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। जिसके अंतर्गत तेज गति से वाहन चलाने पर 2851, रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 3655, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 1012 तथा लेन चेंज की उल्लंघन पर 4311 चालान किए गए हैं। इस तरह 20 दिन में कुल 36989 चालान किए गए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तेजगति, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना लाइसेंस वाहन चलाना एवं लेन अनुशासन का उल्लंघन सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं, जिन पर नियंत्रण करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से नियमित रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
फरीदाबाद पुलिस आमजन से अपील करती है कि वाहन चालक अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। नियमों की अनदेखी न केवल जान-माल के लिए खतरा है बल्कि कानूनन कार्रवाई को भी आमंत्रित करती है।
इसके साथ ही घने कोहरे को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस वाहन चालकों से विशेष अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक सावधानियां बरतें, जैसे:-
1. वाहन की गति नियंत्रित रखें,
2. फॉग लाइट/हेडलाइट का सही उपयोग करें,
3. सुरक्षित दूरी बनाए रखें,
4. यातायात संकेतों व नियमों का पालन करें।



