Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 दिसंबर। गुरुग्राम के सोहना बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर एक हरियाणा रोडवेज चालक की लापरवाही के कारण एक युवक बस में फंसकर काफी दूरी तक घसीटता चला गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की शिकायत पर सोहना पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल युवक की पहचान बादशाहपुर निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोहना बस स्टैंड के बाहर हरियाणा रोडवेज की बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान मथुरा से गुरुग्राम जाने वाली एक रोडवेज बस वहां पहुंची। जब उसने बस को रुकने का इशारा किया तो चालक ने बस रोक दी।
रविंद्र के अनुसार, जब वह बस में चढ़ने लगा तो आगे की खिड़की बंद थी। इसके कारण वह पीछे की खिड़की से बस में चढ़ने का प्रयास करने लगा। इसी बीच चालक ने अचानक बस की गति तेज कर दी। संतुलन बिगड़ने के कारण रविंद्र नीचे गिर पड़ा और बस के साथ काफी दूरी तक घसीटता चला गया। इस घटना में उसे गंभीर चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ दूरी पर जाकर चालक ने बस रोकी, लेकिन घायल युवक की सहायता करने के बजाय वह बस लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल रविंद्र को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।



