Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 दिसंबर। फरीदाबाद में एक गैस एजेंसी पर सिलेंडरों में रसोई गैस कम देने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जांच की तो सिलेंडरों में लगभग ढाई-ढाई किलो गैस कम पाई गई।
मामला डबुआ नंगला रोड स्थित भारत गैस एजेंसी से सामने आया है। एक उपभोक्ता का आरोप है कि यहां जो सिलेंडर मिलते हैं, उनमें गैस बहुत ही कम होती है। एक उपभोक्ता इंदर आज जब एजेंसी पर पहुंचा तो बाइक पर सिलेंडर सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। इंदर ने उसे रोका और पीसीआर को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पीसीआर ने सिलेंडरों का वजन किया तो करीब ढाई किलो गैस कम पाई गई। जिस पर पुलिस ने दो सिलेंडर गाड़ी में रखवा दिए और कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी



