Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 दिसंबर। फरीदाबाद का सिविल अस्पताल एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है और ओपीडी कार्ड बनाने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों पर मरीज के तीमारदार से मारपीट करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। दरअसल आज एक व्यक्ति अपने 5 साल के बच्चे के इलाज के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे था। बीमार बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए जब उक्त व्यक्ति कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन में लग गया। उसके बावजूद स्वास्थकर्मी द्वारा उसे दूसरी जगह से कार्ड बनवाने के लिए कहा गया। जिस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि मैं बहुत लंबी लाइन में लगकर कार्ड बनवाने के लिए लगा हुआ हूं और यहीं से कार्ड बनवाना है। जिस पर दोनों के बीच में विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच में हाथापाई तक शुरू हो गई जिसके चलते दोनों को चोटें भी आई। वहीं विवाद बढ़ता देख सिविल अस्पताल चौकी की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और दोनों की तरफ से शिकायत ले ली गई है।
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है की सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी और मरीज के तीमारदारों के बीच में विवाद हुआ हो। आपको बता दें कि जब भी सिविल अस्पताल में कोई नया मरीज आता है तो उसे कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल के बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर जाना पड़ता है। अंदर केवल पुराने कार्ड ही रिन्यू होते हैं, लेकिन लोग उसी लाइन में लगते हैं। जब उनका नंबर आता है तो स्वास्थ्य कर्मी उन्हें वापस बाहर वाले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाने के लिए कहता है। जिस पर मरीज के साथ आए तीमारदार के साथ अक्सर बहस हो जाती है और ऐसा ही मामला आज सिविल अस्पताल में देखने को मिला।



