Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 जनवरी। नगर निगम फरीदाबाद ने हाल ही में शहर की सड़कों में बने गड्ढों को भरने और उन्हें रिपेयर करने के लिए पोर्ट होल रिपेयर एंड मेंटिनेस गाड़ी का शुभारंभ किया था। जिसके चलते अब शहर की सड़कों में बने गड्ढों को मौके पर जाकर पैच वर्क का काम करके रिपेयर किया जा रहा है l इसके लिए नगर निगम ने बाकायदा ‘म्हारी सड़क’ नाम से एक ऐप भी बनाई है जिस पर कोई भी व्यक्ति सड़क के गड्ढे की फोटो खींचकर उसे पर अपलोड करेगा और उस एरिया की जानकारी दर्ज करेगा। इसके बाद नगर निगम अधिकारी उस सूचना को पोर्ट होल रिपेयर एंड मेंटिनेस गाड़ी के कर्मचारियों को देगा। इसके बाद यह गाड़ी उस क्षेत्र में जाकर मौके पर ही सड़क के पेचवर्क का काम करेगी। आपको बता दे एक मिनी पोर्टेबल रोड रोलर भी इस गाड़ी के साथ उपलब्ध रहेगा l
आज फरीदाबाद के बीके चौक पर सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए पोर्ट होल रिपेयर एंड मेंटिनेस गाड़ी पहुंची और देखते ही देखते उन तमाम गड्ढों को थोड़ी देर में ही रिपेयर करते हुए भर दिया जाएगा l पोर्ट होल रिपेयर एंड मेंटिनेस गाड़ी पर तैनात नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति नगर निगम द्वारा बनाई गई ‘म्हारी सड़क’ एप के माध्यम से सड़क पर बने गड्ढे की शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके बाद निगम के अधिकारी उन्हें इसकी जानकारी देंग इसके बाद मौके पर पहुंचकर उस सड़क का पैच वर्क तुरंत प्रभाव से कर दिया जाएगा l
वहीं, स्थानीय नागरिक पीयूष सिंगल ने नगर निगम की इस पहल की खूब सराहना की और कहा कि नगर निगम द्वारा विशेष गाड़ी चलाई गई है जो मौके पर ही जाकर सड़कों के गड्ढों को रिपेयर करते हुए भर रही है और साथ में एक छोटा रोड रोलर भी उपलब्ध है जिससे पैच वर्क की मजबूती हो रही है l उनका कहना था कि इसके लिए निगम ने म्हारी सड़क एप भी लॉन्च कर रखी है जिस पर कोई भी व्यक्ति सड़क के गड्ढे की सूचना दर्ज करवा सकता है। उनका कहना था कि सड़कों के गड्ढों की वजह से हर दिन एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है और अब अगर नगर निगम इस कार्य में और तेजी दिखाएगा तो शहर की सड़क गड्ढा मुक्त हो जाएगी।



