image source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 जनवरी। पूर्व सांसद एवं आईएएस (उपाध्यक्ष विदेशी मामले विभाग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) विजेंद्र सिंह शनिवार को। सद्भावना यात्रा के साथ फरीदाबाद पहुंचे। यहां जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
आपको बता दे की प्रदेश स्तर की यह यात्रा 36 विधानसभा क्षेत्र से होती हुई आज फरीदाबाद पहुंची, जहां भव्य स्वागत देख विजेंद्र सिंह गदगद हो उठे l उन्होंने कहा कि भाजपा की जो विभाजनकारी नीति है वह कई सामाजिक ताना-बाना बिखेर ना दे इसलिए इस सोच के साथ यात्रा निकाली गई है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजेंद्र सिंह ने कहा कि आज यात्रा का शुभारंभ ओल्ड फरीदाबाद से किया गया है और यह यात्रा उनकी 37वीं विधानसभा यात्रा है और आज यहां जिला अध्यक्ष बलजीत कोशिश के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है l उन्होंने कहा कि इससे पहले वह प्रदेश की 36 विधानसभा में यात्रा कर चुके हैं जहां हर जगह बड़ी ही गर्म जोशी के साथ लोगों ने इसका स्वागत किया है और खास बात यह है कि इस यात्रा में बुद्धिजीवी वर्ग भी बढ़ चढ़कर आगे आया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर कई लोगों के मन में सवाल थे कि ना तो कोई चुनाव है तो फिर इस सद्भावना यात्रा का क्या मतलब है। इसलिए इस सोच को बदलने के लिए हमने इस माहौल में और इस समय में यात्रा की शुरुआत की जिसका नतीजा बेहद ही अच्छा निकल कर सामने आया। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद लोगों को लगने लगा था कि विपक्ष खत्म हो गया है और कोई आगे नहीं आ रहा। ऐसे में हमने इस यात्रा को प्रदेश में निकाला है। हालांकि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा तो उस पर मैं कहना चाहूंगा यह उनकी अपनी सोच है l उन्होंने कहा कि भाजपा की जो विभाजनकारी नीति है वह कई सामाजिक ताना-बाना बिखेर ना दे इसलिए इस सोच के साथ यात्रा निकाली गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि जैसे राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा निकाली थी ठीक उसी प्रकार हमने प्रदेश स्तर पर यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का संगठन मजबूत हुआ है और तमाम जिलों पर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं आने वाले समय में कोई गुटबाजी नहीं रहेगी।



